Most Followed People on Instagram: इंस्टाग्राम पर दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में कोई भी भारतीय नहीं है. देखें लिस्ट.
29 April, 2025
Most Followed People on Instagram: आज हम ऐसी दुनिया में जहां किसके कितने सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स हैं, इससे इंसान की एहमियत तय की जाती है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें ग्लोबल पॉप आइकन से लेकर स्पोर्ट्स की दुनिया के दिग्गजों के नाम शामिल हैं. वो सिर्फ इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले लोग ही नहीं, बल्कि वे सोशल मीडिया रॉयल्टी हैं. हैरानी की बात है कि टॉप 10 की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय नाम नहीं है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले इंसान हैं. वो अपने 652 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अक्सर पर्सनल से लेकर ट्रेनिंग क्लिप और ब्रांड डील शेयर करते हैं. उनके हर पोस्ट को मिलियन्स में व्यू और लाइक्स मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टियानो रोनाल्डोहर पेड़ पोस्ट के लिए 3.43 मिलियन डॉलर यानी 29 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.

लियोनेल मेस्सी
505 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ लियोनेल मेस्सी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वो इंस्टाग्राम पर ज़्यादातर फ़ुटबॉल और अपनी फैमिली से रिलेटिड पोस्ट शेयर करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी प्रमोशनल पोस्ट के लिए 2.6 मिलियन डॉलर यानी 21.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

सेलेना गोमेज़
म्यूजिक और फैशन से लेकर सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानकारी शेयर करती हैं. 420 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. यहां वो अपने ब्यूटी ब्रांड रेयर ब्यूटी को भी प्रमोट करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर पोस्ट के लिए लगभग 2.56 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 21.1 करोड़ रुपये कमाती हैं. सेलेना इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला भी हैं.

द रॉक
हॉलीवुड सुपरस्टार द रॉक के इंस्टाग्राम पर 394 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो यहां फिटनेस, फन टाइम और बिज़नेस से जुड़ी जानकारी भी फैन्स के साथ शेयर करते हैं. द रॉक टेरेमाना टकीला और ज़ोआ एनर्जी जैसे ब्रांड्स के मालिक हैं. साथ ही वो अंडर आर्मर के साथ भी काम करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर पोस्ट के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
यह भी पढ़ेंः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Salman Khan ने कैंसिल किया अपना ब्रिटेन शो, एक्टर ने मांगी माफी

काइली जेनर
5वें नंबर पर काइली जेनर का नाम है जिनके इंस्टाग्राम पर 393 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. काइली अपने ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स के प्रमोशन के लिए भी इंस्टाग्राम का जमकर इस्तेमाल करती हैं. कह सकते हैं कि वो इस प्लेटफ़ॉर्म को तेज़ी से बढ़ते अपने बिजनेस के लिए बढ़िया तरीके से इस्तेमाल करती हैं. वो हर पोस्ट के लिए 2.4 मिलियन डॉलर यानी 19 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

एरियाना ग्रांडे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 375 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ इस लिस्ट में अगला नाम है एरियाना ग्रांडे का. हालांकि, वो बहुत ज्यादा पोस्ट शेयर नहीं करतीं, लेकिन जब भी करती हैं वो वायरल हो जाता है. यानी फैन्स उनके हर अपडेट को वायरल अटेंशन देते हैं. उनकी पार्टनरशिप में स्वारोवस्की जैसे ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा एरियाना अपने खुद के ब्रांड – R.E.M. ब्यूटी का भी यहां प्रमोशन करती हैं. ग्रांडे हर पोस्ट के लिए लगभग 8.2 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.

किम कार्दशियन
किम कार्दशियन अपने इंस्टाग्राम पेज पर बाकी लग्जरी लेबल के साथ-साथ अपने ब्रांड SKIMS और SKKN का भी प्रमोशन करती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके 357 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए एक साम्राज्य खड़ा करने वालों की लिस्ट में उनका भी नाम शामिल है. एक प्रमोशन पोस्ट से किम 18 करोड़ रुपये कमा लेती हैं.

बियोंसे
पॉप स्टार बियोंसे के इंस्टाग्राम पर 311 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. बियोंसे भी इस प्लेटफॉर्म को रेगुलर यूज नहीं करतीं. हालांकि, वो इसे अपने ब्यूटी ब्रांड आइवी पार्क के प्रमोशन और म्यूजिक अपडेट देने के लिए इस्तेमाल जरूर करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बियोंसे एक पेड पोस्ट के लिए 1.9 मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

ख्लोए कार्दशियन
ख्लोए कार्दशियन इंस्टाग्राम प्लैटफ़ॉर्म पर फ़ैशन, फ़िटनेस और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं. ख्लोए के 303 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो यहां अपने कपड़ों के ब्रांड गुड अमेरिकन को भी इंस्टाग्राम पर प्रमोट करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक पोस्ट के लिए लगभग 2.17 मिलियन डॉलर यानी 17 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं.

जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर के इंस्टाग्राम पर 294 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. इस लिस्ट में वो 10वें नंबर पर हैं. जस्टिन बीबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपड़ेट शेयर करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर पोस्ट के लिए करीब-करीब 1.8 मिलियन डॉलर यानी 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ेंः देहरादून में Sunny Deol ने शुरू की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, शेयर किया खूबसूरत वीडियो