Gold Prices : देश में लगातार सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है. लगातार इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है. ऐसे में कुछ दिन पहले गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई रेट पर पहुंच गया था.
Gold Prices : देश भर में गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले इसकी कीमतें ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी जो प्रति 10 ग्राम 1 लाख रुपये था. हालांकि, इनकी कीमतों में थोड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन इसकी कीमत बढ़ने की पूरी उम्मीद है. वहीं, आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 9,821 रुपये प्रति ग्राम है तो वहीं, 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 9,002 रुपये है. इसके साथ ही 1 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 7,366 रुपये है.
कितने कैरेट गोल्ड होता है शुद्ध?
यहां आपको बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड में 99.99 प्रतिशत शुद्ध होता है. लेकिन इनसे ज्वेलरी नहीं बनाए जाते हैं. ज्वेलरी के लिए 22 गोल्ड सबसे अच्छए माने जाते हैं. इनमें 91.6 प्रतिशत सोने की मात्रा होती है और इसमें कॉपर और जिंक जैसे मेटल को मिलाया जाता है. वहीं, 18 कैरेट में सोने की मात्रा 75 फीसदी होते हैं और इनमें जिंक, कॉपर, सिल्वर, निकेल जैसी मेटल मिलाएं जाते हैं.
जानें इन शहरों में क्या है कीमत?
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 9,831 रुपये है. वहीं, 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 9,017 है. वहीं, 18 कैरेट की कीमत 7,378 रुपये है.
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु
वहीं, मुंबई कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में आज गोल्ड की प्राइज लगभग सेम है. आज 24 कैरेट 1 ग्राम की कीमत 9,821 रुपये है. प्रति ग्राम के हिसाब से 22 कैरेट सोने की कीमत 9,002 रुपये है. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 7,366 रुपये प्रति ग्राम है.
चेन्नई
चेन्नई में आज यानी 27 अप्रैल को 24 कैरेट की कीमत 9,821, 22 कैरेट की कीमत 9,002 और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 7,460 रुपये है.
लखनऊ
वहीं, लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 9,831 है तो वहीं, 22 कैरेट की 9,017 और 18 कैरेट की 7,378 रुपये है.
पटना
पटना में 27 अप्रैल को दिन 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 9,826 रुपये है. 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 9,007 रुपये है और 18 कैरेट सोने की कीमत 7,370 रुपये है.
यह भी पढ़ें: ग्रीन जोन के साथ खुला बाजार, फिर फिसले शेयर्स; सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी में दिखी 300 अंक की गिरावट