Tahawwur Hussain Rana : साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 8 घंटे की पूछताछ की है. इस दौरान पुलिस ने कहा कि वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है.
Tahawwur Hussain Rana : साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली में करीब 8 घंटे की पूछताछ की है. इस दौरान पुलिस ने कहा है कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और हर सवाल का जवाब टाल-मटोल कर दे रहा है जिसकी वजह से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है.
अधिकारियों ने की पूछताछ
इस मुद्दे पर बात करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 4 अधिकारियों वाली क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई में हुए 26/11 हमलों को लेकर तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रही है. 64 साल के तहव्वुर राणा को कुछ समय पहले ही अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था जिसके बाद से NIA की टीम उसे भारत लेकर आई थी.
कैसे पता चला कौन है आरोपी?
गौरतलब है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले की साजिश में तहव्वुर राणा के रोल उसके बचपन के दोस्त और इस हमले का दूसरा आरोपी डेविड हेडली के पूछताछ के बाद सामने आया था. आपको बात दें कि साल 2008 में हुए इस हमले में 10 पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे. इन्हें अरब सागर के रास्ते मुंबई पहुंचने के बाद कई स्थानों पर हमले किए थे.
कहां-कहां किए हमले?
गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने एक रेलवे स्टेशन, दो बड़े होटलों और यहूदी केंद्र पर हमला किया था. ये हमले करीब 60 घंटे तक चले थे और 166 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. इसमें तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान के साथ मिलकर इसहमले की साजिश रचने का आरोप लगा था.
राणा ने कोर्ट से की अपील
यहां बता दें कि वहीं, तहव्वुर राणा ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपने परिवार से मिलने की अपील की थी. इसे लेकर NIA ने जमकर विरोध किया था. इसे लेकर NIA ने कहा था कि यदि उसके परिवार के साथ बात करने की इजाजत दी जाती है तो वो उनके साथ कुछ अहम जानकारियां साझा कर सकता है. गौरतलब है कि तहव्वुर राणा पाकिस्तान के सेना और ISI का करीबी माना जाता है. इतना ही नहीं वह पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर भी रहा है.
यह भी पढ़ें: Pakistan: हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, दूसरी बार की गोलीबारी; मिला मुंहतोड़ जवाब