Waqf Amendment Bill : वक्फ संसोधन बिल को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है. इस दौरान मार्शलों ने पीडीपी विधायकों को खदेड़कर विधानसभा से बाहर कर दिया.
Waqf Amendment Bill : वक्श संशोधन बिल संसद में पारित होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासी लड़ाई तेज हो गई है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है और विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी संशोधन को लेकर हंगामा शांत नहीं हुआ. भारी हंगामे को देखते हुए मार्शलों ने PDP विधायकों को खदेड़कर विधानसभा से बाहर कर दिया. वहीद पर्रा विधानसभाा में हंगामा कर रहे थे जिसके चलते स्पीकर मार्शल को निर्देश दिया कि वह तत्काल प्रभाव से बाहर कर दें. इस दौरान सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने भी जमकर नारेबाजी की.
वक्फ हंगामे ने किया बजट सत्र को बाधित
विधानसभा में भारी हंगामे के बीच स्पीकर ने आधे घंटे के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया. साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है कि बजट सत्र के दौरान हंगामे के चलते आधे घंटे के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर गुरेजी और तनवीर सादिक के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने वक्फ संशोधन कानून पर चर्चा करने के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव पेश रखा. इस मामले में कुछ नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और कई निर्दलीय विधायकों ने अध्यक्ष को नोटिस सौंपा था. वहीं, प्रस्ताव का बीजेपी ने विरोध किया. बीजेपी विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व में पार्टी ने विरोध किया जिसके बाद हंगामा तेज हो गया.
काले कानून का भारी विरोध
दरअसल, मामला यह है कि स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति देने के लिए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी और कई निर्दलीय विधायकों के सदस्य सदन के वेल के पास आ गए और काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए नारे लगाने लगे. भारी हंगामे के बीच PDP सदस्य वाहिद पारा ने कहा कि वह सदन में प्रस्ताव लाना चाहते हैं और उस दौरान स्पीकर ने यह कहकर खारिज कर दिया कि अभी ऐसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने पीडीपी सदस्य को अपनी सीट पर जाने के लिए आग्रह किया लेकिन उन्होंने सदन के वेल में जाने की कोशिश की और उससे नाराज होकर स्पीकर ने मार्शल से बाहर करने के लिए कह दिया. वहीं, हंगामे के कारण दो बार स्थगन के बाद सोमवार को सदन की कार्यवाही सोमवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
यह भी पढ़ें- ‘देश के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं…’ मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी