Kedarnath Dham Yatra 2025: आज यानी शुक्रवार सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं. इस दौरान अनुमान लगाया जा रहा है कि 2500 लोग बाबा के दर्शन के लिए मौजूद हैं.
Kedarnath Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे से खुल गए हैं. यानी आज से श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर पाएंगे. यह भगवान शिव के मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. वहीं, बाबा के कपाट को हर साल भारी बर्फबारी की वजह से बंद कर दिया जाता हैं और ग्रीष्म ऋतु के समय इसे फिर से खोल दिया जाता है. इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हो गई है.
बेहद उत्साह के साथ खुले कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे बेहद उत्साह के साथ खोलें गए हैं. इस दौरान जब ढोल-नगाड़ों के साथ केदारनाथ के कपाट खुलों तो भक्तों के मन में खुशी की लहर झूम उठी. वहीं, इस दौरान मंदिर को खास तरीके से सजाया गया है. ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति ने मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. ये दिखने में बेहद सुंदर है.
विधि-विधान के साथ आए बाबा
आपको बता दें कि जब भी बाबा के कपाट खुलते हैं तो इनके समय और तरीका पुरानी परंपराओं के अनुसार तय किया जाता है. ऐसे में जब मंदिर के कपाट खुलते हैं, तो मंदिर परिसर में मौजूद भक्त खुशी से ‘बाबा का जयकारा’ लगाते हैं. इस दौरान ढोल और नगाड़े भी बजाए जाते हैं. इसके बाद भक्तों को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की अनुमति मिल जाती है.
भीड़ को नियंत्रण करने का ये है तरीका
वहीं, इस बार भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हजारों लोग बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ जाने वाले हैं. ऐसे में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग ने मिलकर टोकन सिस्टम अपनाया है. इसके अनुसार हर घंटे में करीब 1400 भक्तों को मंदिर में दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. मंदिर के कपाट खुलने के समय से ही संगम पर टोकन वितरण के लिए 10 से ज्यादा काउंटर स्थापित किए गए हैं. इसके बाद से यात्री स्लॉट के मुताबिक 15 मिनट पहले लाइन में लगेंगे. वहीं, इस सिस्टम के तहत यात्रियों को लम्बी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Helicopter Booking 2025 : केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, जानें कब और कहां से बुक करें ऑनलाइन टिकट?