Dileep Ghosh Marriage: रिंकू मजूमदार और दिलीप घोष की शादी शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शाम को न्यू टाउन इलाके में हुई है. दुल्हन पक्ष की तरफ से ही विवाह का प्रस्ताव रखा गया था.
Dilip Ghosh Marriage: भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष आज विवाह के बंधन में बंध गए हैं. दिलीप घोष 60 साल की उम्र में विवाह कर रहे हैं. उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार भी भाजपा की नेता हैं. दोनों के विवाह कार्यक्रम में करीबी रिश्तेदार और परिवारीजन शामिल रहे. घोष के करीबी लोगों के अनुसार रिंकू और दिलीप घोष एक दूसरे को करीब 2021 से ही जानते हैं. दोनों की शादी की पहली भी अब सामने आ रही हैं.
दुल्हन के परिवार ने रखा था शादी का प्रस्ताव
गौर करने वाली बात है कि रिंकू मजूमदार और दिलीप घोष की शादी शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शाम को न्यू टाउन इलाके में हुई है. दुल्हन पक्ष की तरफ से ही विवाह का प्रस्ताव रखा गया था. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक दिलीप की मां ने भी दिलीप को बार-बार बोलकर शादी करने के लिए राजी किया था. दोनों ने शादी करने का फैसला हाल ही में एक आईपीएल मुकाबले के दौरान किया था, जहां दिलीप और रिंकू दोनों मैच देखने गए थे.

रिंकू हैं तलाकशुदा, एक बेटा भी
दिलीप घोष की पत्नी रिंकू भी उनकी पार्टी सहयोगी हैं. रिंकू का आवास न्यू टाउन में है. जानकारी के अनुसार रिंकू कोलकाता उत्तर उपनगरीय संगठनात्मक भाजपा जिला महिला मोर्चा के साथ जुड़ी हुई हैं. कई लोग ये भी मानते हैं कि दिलीप घोष से बातचीत शुरू होने के बाद ही रिंकू भाजपा के साथ जुड़ी थीं. रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका पहली शादी से एक बेटा है.
मां के बार-बार कहने पर की शादी
दिलीप घोष के करीबियों की मानें तो दिलीप अभी शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन रिंकू के परिवार और अपनी मां की जिद के कारण वह इसके लिए तैयार हुए हैं. दिलीप की मां ने कहा था कि यदि में कल को नहीं रही तो तुम्हारी देखभाल कौन करेगा. ये सुनने के बाद दिलीप का दिल पसीज गया, इसके बाद वह शादी करने के लिए राजी हुए. दिलीप घोष भाजपा के पश्चिम बंगाल में अध्यक्ष और बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा से सीट से सांसद भी रह चुके हैं. अब दिलीप ने अपनी जिंदगी की नई पारी की भी शुरुआत कर दी है.

ये भी पढ़ें..सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुशः रडार से मापी जाएगी वाहनों की गति, एक जुलाई से लागू होगा नया नियम