प्रह्लाद मंदिर के पास पपरावत गांव में दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए हैं. भारी बारिश और तेज हवा के कारण विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ और शहर में जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ.
New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को भारी बारिश का कहर देखने को मिला. दिल्ली में आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ. दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बाद दिल्ली के द्वारका में एक घर ढह जाने से 28 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. मौत से द्वारका में शोक की लहर फैल गई.
तेज हवा और बारिश से घर पर गिरा पेड़
अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश के साथ तेज हवा के कारण घर पर एक पेड़ गिर गया, जिससे वह ढह गया. हादसे में महिला ज्योति और उसके बच्चों आर्यन (7), ऋषभ (5), प्रियांश (7 महीने) की मौत हो गई, जबकि उसके पति अजय (30) को सीने और कलाई में चोटें आईं. इसके अलावा द्वारका के छावला इलाके में ओमप्रकाश (41) और उनके दो बेटों लव (13) और सौरभ (15) पर दीवार गिर गई, जिससे तीनों घायल हो गए. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि तेज हवा के कारण द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खरखरी नाहर गांव में बने एक कमरे पर नीम का पेड़ गिर गया था, जिससे वह ढह गया.

ये भी पढ़ेंः ‘भारत में आएगी आर्थिक स्थिरता…’ विझिनजाम पोर्ट का उद्घाटन करने के बाद बोले PM मोदी
उन्होंने बताया कि मलबे में एक महिला, उसका पति और उनके तीन बच्चे फंसे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और जाफरपुर कलां के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने कहा कि उसे सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर घटना की सूचना मिली. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने घटनास्थल पर कई टीमें भेजीं और चार लोगों को मलबे से निकाला गया.
पपरावत गांव में प्रह्लाद मंदिर के पास दीवार गिरने से तीन लोग घायल
सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे छावला थाने में पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि प्रह्लाद मंदिर के पास पपरावत गांव में दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए हैं. कैट एंबुलेंस तीनों को अस्पताल ले गई है. भारी बारिश और तेज हवा के कारण विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ और शहर में जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ. दिल्ली के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए और सुबह-सुबह धूल भरी आंधी भी आई.
ये भी पढ़ेंः Weather Update : दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत, जमकर बरस रहे बादल; रेड अलर्ट जारी