J&K Terrorist Attack: पहलगाम भारतीय सेना की जबरदस्त मौजूदगी के चलते सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक है. लेकिन बावजूद इसके ये आतंकी हमला ज्यादा चौंकाने वाला नजर आ रहा है.
J&K Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक आतंकी हमला हुआ है जहां पर पहलगाम कस्बे में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी. इस हमले में 4 पर्यटकों के घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसका साथ ही भारतीय सेना ने भी इन आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में ऊपरी इलाकों में ये घटना हुई है.
पहलगाम में सुरक्षाबल रहते हैं ज्यादा मुस्तैद
जानकारी के लिए बता दें धारा 370 हटने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कमी देखी गई है. इसके बाद ऐसी कम घटनाएं ही सामने आती हैं. पहलगाम भारतीय सेना की जबरदस्त मौजूदगी के चलते सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक है. लेकिन बावजूद इसके ये आतंकी हमला ज्यादा चौंकाने वाला नजर आ रहा है.
गोलीबारी में चार पर्यटक हुए घायल
पुलिस ने इस आतंकी हमले का बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस गोलीबारी में 4 पर्यटक घायल हो गए हैं. सभी पर्यटक इस रिसॉर्ट में रुके हुए थे. सुरक्षाबल हालात की समीक्षा करने में जुटे हैं. ये सभी पर्यटक राजस्थान के बताए जा रहे हैं. गर्मियों की छुट्टी से पहले इस टूरिस्ट एरिया में ये हमला डराने वाला है. इस हमले के पीछे पाकिस्तान का आतंकी कनेक्शन बताया जा रहा है.
कुछ समय बाद होने वाली है अमरनाथ यात्रा की शुरूआत
कुछ समय के बाद अमरनाथ यात्रा की भी शुरूआत होने वाली है. अमरनाथ यात्रा का मार्ग भी पहलगाम से होकर गुजरता है. ऐसे में इस तरह के हमले ने सुरक्षाबलों के कान खड़े कर दिए हैं. हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने हिन्दुओं को लेकर भी एक भड़काऊ बयान दिया था, जिसके बाद ये आतंकी हमला होना और हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया जाना एक कनेक्शन स्थापित करता है.
ये भी पढ़ें..वक्फ एक्ट के खिलाफ दिल्ली में बड़ा आंदोलन, देश भर से आएंगे मुस्लिम; AIMPLB संभालेगा कमान