Home National ‘भारत में आएगी आर्थिक स्थिरता…’ विझिनजाम पोर्ट का उद्घाटन करने के बाद बोले PM मोदी

‘भारत में आएगी आर्थिक स्थिरता…’ विझिनजाम पोर्ट का उद्घाटन करने के बाद बोले PM मोदी

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi Inaugurates Vizhinjam Port in Kerala

Vizhinjam Port in Kerala : केरल में पीएम मोदी ने शुक्रवार को विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह केरल और भारत में आर्थिक स्थिरता लेकर आएगा.

Vizhinjam Port in Kerala : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बने विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह (Vizhinjam International Port) का उद्घाटन किया. यह देश का पहला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट हैं जिसको अब पीएम मोदी ने देश को समर्पित कर दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंदरगाह केरल और भारत में आर्थिक स्थिरता लाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ब्लॉक का स्तंभ बताया और मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) से कहा कि उद्घाटन समारोह कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगा.

नाविकों की संख्या के मामले में टॉप थ्री में पहुंचा देश

विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन के समय कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मंच पर मौजूद थे. पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में शशि थरूर से कहा कि उद्घाटन समारोह कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगा. हालांकि, उनके भाषण का अनुवाद करने वाले व्यक्ति ने इसका ठीक से ट्रांसलेट नहीं किया और इसके लिए प्रधानमंत्री को कहना पड़ा कि संदेश उन तक पहुंच गया है जिनको पहुंचाना था. इसके अलावा पीएम मोदी ने विकास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नाविकों की संख्या के मामले में हमारा देश दुनिया का टॉप थ्री कंट्री में पहुंच गया है और बीते 10 सालों में हमारे पोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई है. साथ ही उनकी क्षमताओं में भी काफी सुधार हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में इस पोर्ट की क्षमता ट्रांसशिपमेंट के मामले में तीगुनी हो जाएगी.

भारत का पैसा हमारे नागरिकों के लिए होगा

उन्होंने कहा कि मालवाहक जहाजों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह देश की महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करता है. पीएम मोदी ने इस ओर भी करता हुए कहा कि भारत की करीब 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां विदेशी बंदरगाहों पर की जाती थीं जिसकी वजह से देश को काफी राजस्व हानि होती थी. लेकिन अब यह बदलने वाला है और विदेशों में खर्च होने वाला पैसा देश के विकास में लगेगा. इसके साथ ही विझिनजाम और केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे. अब यह सुनिश्चित होगा कि देश का पैसा हमारे नागरिकों को लाभ पहुंचाए. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात के लोग अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी से काफी निराश होंगे जिन्होंने केरल में इतना बड़े बंदरगाह के प्रोजेक्ट को इतने शानदार निपटाया है.

यह भी पढ़ें- ‘बड़ी शक्तियों ने बहुलवाद को दबाया…’ जयशंकर बोले- विश्व व्यवस्था लोकतांत्रिक होनी चाहिए

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00