Pahalgam Terrorist Attack: आतंकियों ने बैसराणा इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जो करीब 3 से 5 मिनट तक चली. इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए.
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर पहलगाम में आतंकवादियों एक बड़ा हमला किया है, जिसके बाद से ही हड़कंप की मचा हुआ है. आतंकियों की इस नापाक हरकत की वजह से घूमने आए कई सैलानियों का जान चली गई है. कई घायल हुए हैं. पहलगाम के बैसराणा इलाके में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई और कश्मीर के लिए रवाना हो गए.
अमित शाह का कड़ा रुख: अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा
गृहमंत्री अमित शाह ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. इस जघन्य हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे.” मीटिंग में सेना और इंटेलिजेंस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमले के बाद की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.
आतंकियों ने 3-5 मिनट तक लगातार चलती रहीं गोलियां
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पहलगाम के बैसराणा क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद ले रहे सैलानियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी तकरीबन 3 से 5 मिनट तक चलती रही. घटना के बाद मौके से आतंकी फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही हैं. सेना के 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी
घटनास्थल पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान तैनात हैं. आतंकियों की तलाश के लिए घाटी के ऊपरी इलाकों में सघन ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने हमले से पहले इलाके की रेकी की थी और सुरक्षा एजेंसियों को हमले का अलर्ट भी मिला था.
नेताओं ने की हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को “घृणित” करार देते हुए कहा, “पर्यटकों पर हमला अमानवीय है. अपराधी दरिंदे हैं और तिरस्कार के पात्र हैं.” पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और बीजेपी नेता रविंदर रैना ने भी हमले की कड़ी निंदा की.
कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियां
यह हमला हाल के वर्षों में पर्यटकों पर सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है. सूत्रों के अनुसार, कश्मीर में मौजूद 90% आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए हैं. हमले के बाद आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें..पहले नाम पूछा फिर मजहब और मार दी गोली, पहलगाम आतंकी हमले की कहानी दिल दहला देगी