Inside Picture of Charar-e-sharief Dargah : जम्मू कश्मीर के बड़गाम में स्थित चरार-ए-शरीफ दरगाह के बारे में आपने जरूर सुना होगा. आज हम आपकों 600 साल पुरानी इस दरगाह की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाएंगे.
29 July, 2024
Charar-e-sharief Dargah Detail In Hindi: मुस्लिम समाज के लोगों के बीच Charar-e-sharief Dargah की मान्यता काफी बड़ी मानी जाती है. हजरत शेख नूर-उद-दीन वली के नाम से मशहूर यह पवित्र मुस्लिम स्थल सूफी संत शेख नूर-उद-दीन नूरानी को समर्पित है. वह कश्मीर में मुसलमानों के बड़े संत थे. अपने जीवनकाल के दौरान शेख ने अपने चारों ओर हिंदू और इस्लाम समुदाय देखे और लोगों को हमेशा एकता का पाठ पढ़ाया.
Inside Picture of Charar-e-sharief Dargah And Details

जम्मू कश्मीर: यह चरार-ए-शरीफ के अंदर का दृश्य है, यहां लोग जियारत करने आते हैं.

जम्मू कश्मीर: यह हजरत शेख नूर-उद-दीन वली और उनके साथ के पीर वली की दरगाह है.

जम्मू कश्मीर: चरार-ए-शरीफ दरगाह के दरवाजों को अरबी में कई आयतें लिखी हुईं हैं.

जम्मू कश्मीर: चरार-ए-शरीफ दरगाह में पिछे की तरफ (इमामबाड़े) में लोग नमाज अदा करते दरते हैं.

जम्मू कश्मीर: चरार-ए-शरीफ दरगाह में हर साल जुलूस में काफी बीड़ भी देखने को मिलती है.
फोटो साभार : Internet
नीचे दी गई खबर पर Click करके पढ़ें Charar-e-sharief Dargah की पूरी कहानी
यह भी पढ़ें : क्यों माफी मांगने के लिए लंबी दूरी तय कर आते हैं भक्त, यहां पढ़ें चरार-ए-शरीफ दरगाह की अनुसूनी कहानी?
यह भी पढ़ें: Chamliyal Mela 2024: भारत और पाकिस्तान की समान आस्था का प्रतीक है ‘चमलियाल मेला’, जानिए पूरा इतिहास