Fawad Khan: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में फंस गई है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से इस फिल्म के खिलाफ देशभर में बॉयकॉट की मांग उठने लगी थी.
Fawad Khan: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में फंस गई है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से इस फिल्म के खिलाफ देशभर में बॉयकॉट की मांग उठने लगी थी. इस मांग को देखते हुए भारत सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी. हालांकि, इस विवाद के बीच, फवाद खान को इस फिल्म के लिए भारी फीस मिली थी. इस फीस की राशि बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के बराबर है, हालांकि फिल्म की रिलीज पर रोक से उनकी फीस की चर्चा और बढ़ गई है. यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है
फवाद खान की फीस ने चौंकाया, बॉलीवुड में करोड़ों की कमाई का मौका
पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में से एक फवाद खान ने अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के लिए जिस तरह की फीस वसूली है, वह सच में चौंकाने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फवाद खान ने बॉलीवुड में वापसी करने के लिए करीब 5 से 10 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के लिए भी एक बड़ी रकम मानी जाती है. पाकिस्तान में तो वह एक फिल्म के लिए 2 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं, लेकिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए यह रकम कहीं ज्यादा है. हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि इस फिल्म में उनकी फीमेल लीड, वाणी कपूर को केवल 1.5 करोड़ रुपये फीस मिली है, जबकि फिल्म का बजट और कास्ट भी बड़े पैमाने पर था. इससे यह भी जाहिर होता है कि पाकिस्तानी एक्टर के लिए बॉलीवुड में काम करने की कीमत काफी ऊंची हो सकती है, लेकिन इसका असर उनकी फिल्म की रिलीज पर भी हुआ है.

फिल्म के विवादों में घिरने के बाद, भारतीय इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर कसा शिकंजा
‘अबीर गुलाल’ के विवादों में फंसने के बाद फवाद खान और अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. पहलगाम हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई थी, और इसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर इन कलाकारों के बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. इस फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर, रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन, फरीदा जलाल, राहुल वोहरा, परमीत सेठी और सोनी राजदान जैसे बड़े नाम भी हैं, लेकिन फिल्म के रिलीज़ को लेकर उठे विवाद ने सभी का ध्यान खींचा है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से इस समय पाकिस्तानी एक्टर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं, और फवाद खान के मामले में भी यह स्थिति साफ तौर पर दिख रही है. जहां एक ओर फवाद खान को ‘अबीर गुलाल’ के लिए भारी फीस मिली, वहीं दूसरी ओर यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही है, क्योंकि सुरक्षा और राजनीतिक परिस्थितियां इस पर असर डाल रही हैं.
फवाद खान की बॉलीवुड यात्रा: विवादों के बीच सफलता की ओर बढ़ते कदम
फवाद खान ने बॉलीवुड में अपनी सफलता का सफर ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘कपूर एंड सन्स’, और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों से शुरू किया था. इन फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों और आलोचकों दोनों से काफी सराहना मिली थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो पाकिस्तान में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उनकी फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त है, जिसमें 1.7 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. हालांकि, वर्तमान में भारतीय दर्शकों का एक बड़ा वर्ग पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ है, और इसी कारण उनकी फिल्मों को लेकर विवाद और बॉयकॉट की मांग की जा रही है. इस प्रकार, फवाद खान के लिए बॉलीवुड में काम करना और अपनी फीस वसूलना एक बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि वह बॉलीवुड में वापसी कर तो रहे हैं, लेकिन इसका असर उनकी फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : इन 5 अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान ने दिए सबसे ज्यादा हिट्स, जानिए किसके साथ बना सबसे सफल जोड़ीदार