Pakistan Emergency Steps : पाकिस्तान को भारत से पंगा लेना इतना भारी पड़ेगा उसने सोचा भी नहीं होगा. पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत के एक्शन से वो डर गया है.
Pakistan Emergency Steps : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान अपने आप को बचाने में लगा हुआ है लेकिन उसकी हरकतें ये साफ इशारा कर रही हैं कि वो कितना डरा हुआ है. आर्मी चीफ के बयानों से उसकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. इस कड़ी में भारत से व्यापार संबंधों के निलंबन के बाद से ही वो अपने घर में दवाओं की कमी को पूरा करने के लिए अहम कदम उठा रहा है. इनमें एंटी-रेबीज टीके, एंटी-स्नेक वेनम, कैंसर उपचार, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी और कई अन्य जरूरी दवाएं शामिल हैं.
व्यापार निलंबन का पाकिस्तान पर असर
यहां आपको बाते दें कि भारत के साथ पाकिस्तान ने व्यापार संबंधों पर निलंबन का एलान कर दिया है. इसके बाद से वहां पर दवाओं की कमी न हो इसके लिए वो कई जरूरी कदम उठा रहा है. इनमें एंटी-रेबीज टीके, एंटी-स्नेक वेनम, कैंसर उपचार, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी और कई अन्य जरूरी दवाएं शामिल हैं.
दवाओं पर है निर्भरता
आपको बता दें कि DRAP के एक अधिकारी ने कहा कि साल 2019 में हुए संकट के बाद से ही हमने गंभीर परिस्थितियों को आसानी से डील करने के लिए बहुत पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. वहीं, अब हम अपनी दवा की जरूरतों को पूरा करने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं. हाल में पाकिस्तान की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री 30 से 40 प्रतिशत रॉ मैटेरियल के लिए भारत पर निर्भर है, जिसमें एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) और कई सारी एडवांस मेडिकल प्रोडक्ट शामिल हैं.
जरूरों के लिए किस तरफ जा रहा है पाकिस्तान ?
गौरतलब है कि अपने दवा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान अब चीन, रूस और कई यूरोपीय देशों से मदद की उम्मीद लगा रहा है. भले ही पाकिस्तान ये बोल रहा है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है लेकिन भारते के साथ उसका ये व्यापार निलंबन उसे अंदर से डरा रहा है.
22 अप्रैल को हुआ था हमला
यहां आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी जिसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं. ये हमला साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से दूसरा सबसे बड़ा हमला है.
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा से हुई 8 घंटे की पूछताछ, सहयोग न करने का आरोप; कोर्ट से की ये अपील