कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. कार सवार शादी में भाग लेने देवगांव जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई.
Kushinagar: यूपी के कुशीनगर जिले में भीषण सडक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली चौराहे पर हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौत और दो लोग गंभीर घायल हो गए. कार सवार शादी में भाग लेने देवगांव जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो घायलों का इलाज किया जा रहा है.
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतकों की पहचान नारायणपुर चरगहा के निवासी हरेंद्र मद्धेशिया, योगेंद्र मद्धेशिया, रंजीत और मुकेश और कुसमा गांव निवासी भीम लक्ष्मण यादव और कार ड्राइवर ओम प्रकाश के रूप की गई है.
रायसेन में भी वाहन पलटने से छह की मौत
उधर, एक अन्य हादसे में मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में गाड़ी पलट गई. जिससे छह लोगों की मौत हो गई. तीन घायल हो गए. एसीपी कमलेश खरपुसे ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब सात बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क के किनारे ढाबे के पास हुई. उन्होंने बताया कि नौ लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वाहन से पटना से इंदौर लौट रहे थे. इस दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया. जिससे दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने तीन घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ेंः Jammu: रामबन में भारी बारिश से तबाही, तीन की मौत, कई घर गिरे, सड़क कटने से हजारों वाहन फंसे