Home Latest जयपुर के बूंदी में इनकम टैक्स विभाग का कारनामाः मटका बेचने वाले को थमा दिया 10.5 करोड़ का नोटिस

जयपुर के बूंदी में इनकम टैक्स विभाग का कारनामाः मटका बेचने वाले को थमा दिया 10.5 करोड़ का नोटिस

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Vishnu Kumar Prajapati Mattaka Seller Unusual Tax Cases

बूंदी जिले के तहत आने वाले झालीजी के बराना गांव के एक कुम्हार को जब 10.5 करोड़ का नोटिस मिला तो उसने सिर पकड़ लिया. यह नोटिस आयकर विभाग ने उसे भेजा था.

Bundi: बूंदी जिले के तहत आने वाले झालीजी के बराना गांव के एक कुम्हार को जब 10.5 करोड़ का नोटिस मिला तो उसने सिर पकड़ लिया. यह नोटिस आयकर विभाग ने उसे भेजा था. आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर 10.5 करोड़ रुपए जमा करने के लिए कहा है. मिट्टी के बर्तन बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले युवक विष्णु कुमार प्रजापत का कहना है कि उसे इस तरह के लेन-देन की कोई जानकारी नहीं है और न ही उसका कोई संबंध है. उसने संदेह जताया कि उसकी पहचान का किसी ने दुरुपयोग किया है.

11 मार्च की तारीख वाले इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि विष्णु ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान सुरेंद्र सिंह बाबेल नामक व्यक्ति के साथ 10.61 करोड़ रुपए का लेन-देन किया था. हालांकि विष्णु ने कहा कि उन्होंने इस व्यक्ति से कभी मुलाकात नहीं की और न ही इसके बारे में कभी सुना. नोटिस मिलने के बाद विष्णु ने बूंदी और कोटा स्थित आयकर कार्यालयों के कई बार चक्कर लगाए, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली. परेशान होकर उन्होंने बूंदी के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

Income Tax Notice Letter

19 मार्च 2020 को पीड़ित के नाम पर धोखाधड़ी से कराया गया था GST पंजीकरण

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विष्णु ने बताया कि जब उसने आयकर और जीएसटी विभाग की वेबसाइटों की जांच की तो पता चला कि 19 मार्च 2020 को उनके नाम पर धोखाधड़ी से GST पंजीकरण कराया गया था. यह पंजीकरण मुंबई के गिरगांव स्थित भूमिका ट्रेडिंग नामक फर्म के लिए किया गया था.

विष्णु का दावा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्म स्थापित करने और लेनदेन करने के लिए उनके आधार, पैन और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. रिकॉर्ड से पता चलता है कि धोखाधड़ी करने वाली फर्म ने एक अन्य निजी लिमिटेड कंपनी के साथ 2.83 करोड़ रुपए के वित्तीय लेन-देन किए, जिसके दो निदेशकों के नाम सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

विष्णु का दावा- उसका इस कंपनी या लेन-देन से कोई संबंध नहीं

विष्णु का कहना है कि उनका इस कंपनी या लेन-देन से कोई संबंध नहीं है. रिटर्न दाखिल न करने के कारण भूमिका ट्रेडिंग के लिए जीएसटी पंजीकरण विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है. कथित तौर पर विचाराधीन वित्तीय लेन-देन 19 मार्च, 2020 और 1 फरवरी, 2021 के बीच हुआ था. इस अवधि विष्णु ने ऐसी किसी भी गतिविधियों के बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की है.

ये भी पढ़ेंः रेल मंत्रालय का बड़ा फैसलाः ट्रेनों में लगेंगे ATM, सफर में नहीं होगी कैश की दिक्कत, इस एक्सप्रेस में शुरू…

  • जयपुर से शैलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00