Home Education JEE Mains Session-2 का रिजल्ट जारी, 21 उम्मीदवारों का NTA स्कोर 100, शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे छात्र

JEE Mains Session-2 का रिजल्ट जारी, 21 उम्मीदवारों का NTA स्कोर 100, शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे छात्र

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
JEE Mains Session-2 Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने शनिवार को JEE Mains Session-2 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिससे छात्रों में काफी खुशी है.

New Delhi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने शनिवार को JEE Mains Session-2 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिससे छात्रों में काफी खुशी है. इसके बाद छात्रों को रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद क्रेडेंशियल के तौर पर जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद JEE Main 2024-25 सेशन 1 पेपर 2 सबमिट करने पर रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

इसके अलावा तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी जनरल EWS कैटेगरी में रहे हैं. यूपी के श्रेयस लोहिया ने SC कैटेगरी में टॉप स्कोर हासिल किया है. राजस्थान से सात टॉपर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से तीन-तीन,दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात से दो-दो, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से एक-एक. पहले संस्करण में 39 उम्मीदवारों के एनटीए स्कोर घोषित नहीं किए गए थे क्योंकि वे अनुचित व्यवहार में लिप्त पाए गए थे. दूसरे संस्करण के दौरान 110 उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की जालसाजी सहित अनुचित साधनों में शामिल पाए गए और उनके परिणाम घोषित नहीं किए गए.

वरिष्ठ एनटीए अधिकारी ने कहा कि इन उम्मीदवारों के अलावा 23 उम्मीदवारों के परिणाम उनकी तस्वीरों, बायोमीट्रिक विवरण या पहचान सत्यापन के लिए अन्य व्यक्तिगत जानकारी में विसंगतियों के कारण रोक दिए गए हैं. इन उम्मीदवारों को अपने परिणाम घोषित करने के लिए एक निर्दिष्ट तिथि के भीतर एनटीए को एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित अपनी तस्वीरों का एक वैध प्रमाण प्रदान करने के लिए कहा गया है.

अधिकारी ने कहा कि जो उम्मीदवार परीक्षा के दोनों सत्रों में उपस्थित हुए थे, उनके दोनों सत्रों का सर्वश्रेष्ठ एनटीए स्कोर घोषित किया गया है. जेईई (मेन) का दूसरा संस्करण 300 शहरों में 531 अद्वितीय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिनमें भारत के बाहर मनामा (बहरीन), दोहा सिटी (कतर), शारजाह, अबू धाबी और दुबई (संयुक्त अरब अमीरात), मस्कट (ओमान), रियाद (सऊदी अरब), सिंगापुर, कुवैत सिटी (कुवैत), कुआलालंपुर (मलेशिया), काठमांडू (नेपाल), पश्चिम जावा (इंडोनेशिया), वाशिंगटन (अमेरिका), लागोस (नाइजीरिया) और म्यूनिख (जर्मनी) शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः UK Board Result: 99.20% अंकों के साथ कमल हाईस्कूल टॉपर और 98.60 % अंकों के साथ अनुष्का बनीं इंटर टॉपर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00