शादी सीजन में पहनें ऐसे 5 जरी बॉर्डर वाले ब्लाउज, देखेंगे लोग पलट-पलटकर!

आज हम आपके लिए जरी बॉर्डर वाले ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें सिल्क साड़ी के साथ पहनकर बेहद अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं.

अगर आप ब्लाउज की बैक को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं तो डीप वी नेक डिजाइन बनवाएं.

बैक वी नेक डिजाइन

साड़ी के बॉर्डर को भी हाईलाइट करने की सोच रही हैं तो ब्लाउज के शोल्डर पर जरी वाले बॉर्डर को स्टिच करवा सकती हैं.

हाईलाइट 

अगर आप अपने ब्लाउज को यूनीक टच देना चाहती हैं तो बैक पर डोरी के साथ डिफरेंट डिजाइन बनवाएं.

डोरी बैक डिजाइन

हैवी जरी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज के साथ बैक पर दोनों साइड पर बॉर्डर सिलवाएं.

सिलवाएं

बैक में डोरी वाले ब्लाउज पहनकर बेहद बोर हो चुकी हैं तो सिल्क बॉर्डर वाली साड़ी के साथ डोरी की बजाय साड़ी के बॉर्डर को अटैच करवाएं.

डोरी स्टाइल बैक बॉर्डर

ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको रॉयल और क्लासी लुक देने के साथ ही कम्फर्ट का भी एहसास कराएंगे.

कम्फर्ट 

अगर आप ब्लाउज को ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो बैकलेस ब्लाउज के साथ बॉर्डर की तीन स्ट्रैप को अटैच करवाएं.

तीन स्ट्रैप डिजाइन

सिल्क की साड़ी के साथ जरी बॉर्डर वाला ब्लाउज डिजाइन आपको बेहद हॉट और गॉर्जियस लुक देने का काम करेगा.

गॉर्जियस