डिजाइनिंग साड़ियों के साथ पहने Anikha Surendran जैसे इयररिंग, ऐसे लुक लोगों को भी करेंगे आकर्षित
अनारकली सूट, साड़ी और लहंगे के साथ आप भी इस तरह की ट्रेडिशनल झुमकी पहन सकती हैं. एथनिक वियर के साथ इस तरह की झुमकी खूब जचती हैं.
साउथ इंडियन लुक के लिए आप भी एक्ट्रेस अनिखा सुरेंद्रन की तरह साड़ी के साथ गोल्डन झुमकी पहन सकती हैं. इससे आपको कम्पलीट ट्रेडिशनल लुक मिलेगा.
अगर आपको भी अपने सूट, साड़ी या लहंगे के साथ कोई हैवी जूलरी पहनना का मन नहीं है तो आप इस तरह के लाइट गोल्ड हैंगिंग स्टड्स भी पहन सकती हैं.
सिल्वर जूलरी भी काफी खूबसूरत लगती है. आप भी अपने एथनिक वियर के साथ इस तरह की सिल्वर जूलरी पहनकर बहुत ही खूबसूरत लगेंगी.
वैसे तो आपने लड़कियों को वेस्टर्न वियर के साथ गोल्डन हूप्स पहने देखा होगा. हालांकि, आप इन्हें अपने इंडियन कपड़ों के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
पर्ल जूलरी का काफी ट्रेंड चल रहा है. चोकर से लेकर मांगटीका और चांदबाली तक, लड़कियों के बीच पर्ल जूलरी काफी पॉपुलर हो चुकी है.