इन स्लीव्स डिजाइन से लगेगा आपके सूट में ग्लैमर का तड़का
अप्रैल के महीने में ही गर्मी चरम पर है. इसके लिए लोग अब आरामदायक कपड़ों में आ गए हैं. हालांकि ऑफिस के लिए किस तरह आप अपने सूट लुक को और स्टाइलिश बना सकते हैं.
अनारकली सूट के लिए पेंसिल स्लीव बिल्कुल परफेक्ट है.
पेंसिल स्लीव्स
इस तरह के स्लीव चिकनकारी फैब्रिक अनारकली सूट पर और ज्यादा खिलते हैं.
खिलते
इस तरह के बेल स्लीव्स का फैशन काफी समय से चल रहा है जो एक बार फिर फैशन में लौट आया है.
बेल स्लीव्स
यह फ्रंट में फ्री स्टाइल स्लीव्स कंफर्ट और स्टाइलिश दोनों ही लुक देते हैं.
स्टाइल स्लीव्स
चूड़ीदार बॉटम ही नहीं स्लीव्स इस समय काफी ट्रेंड में चल रहे हैं.
चूड़ीदार स्लीव्स
आप भी इस तरह के स्लीव्स डिजाइन को अपने सूट में बनवा सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आपके कुर्ती को और भी ज्यादा ग्रेसफुल लुक देते हैं.
ग्रेसफुल
फुल स्लीव्स पर लगे पर्ल वाली लेस खूब ध्यान आकर्षित कर रही है. यह कॉम्बो शानदार लुक देता है.
पर्ल स्लीव्स
यह ध्यान रखना है कि पर्ल वाली लेस लाइट और पेस्टल शेड्स की कुर्ती में ज्यादा अच्छे लगते हैं.
पर्ल वाली लेस
गोटापट्टी लगी स्लीव्स बेहद ही ग्लैमरस लुक देते हैं. गर्मियों में कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप इसे बनवी सकती हैं.
गोटापट्टी स्लीव्स
इस तरह बैंगल्स की शेप में अरेंज कर के लगाई हुई लेस आपके सूट को बहुत ही एलिगेंट लुक मिलेगा.
एलिगेंट
फ्लोरल कटवर्क वाली स्लीव्स आज कल काफी ट्रेंड में है और दिखने में भी बहुत प्यारी लगते हैं.