Sonarika Bhadoria की ये चूड़ियां हर लुक पर होंगी फिट
टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया की चूड़ियों का कलेक्शन बेहद शानदार हैं.
नई नवेली दुल्हन इस तरह की चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन की चूड़ी हर लुक के साथ बिल्कुल अच्छी लगेंगी.
सुहागन के लिए चूड़ियां
सोनारिका भदौरिया ने इन चूड़ियों को व्हाइट कलर के सूट के साथ कैरी किया है.
सूट
रेड कलर के कांच की चूड़ियों के साथ कड़े बेहद प्यारे लगते हैं. सोनारिका ने डायमंड के एलिगेंट ट्रेडिशनल स्टाइल कड़े अपनी शादी में पहना था.
डायमंड कड़े
हर तरह के कड़े सूट, साड़ी और लहंगे के साथ बहुक एलिगेंट लगे हैं. ये कंफर्टेबल के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं.
एलिगेंट
मैटल वाली सिंपल चूड़ियां के साथ सोने के कंदन का डिजाइन एकदम गजब लगता है.
गोल्ड की चूड़ियां
इस तरह से चूड़ियों को पहनने से आपके हाथ की शोभा और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
शोभा
लाइट कलर के आउटफिट के साथ कांच की चूड़ियां खूब जचती हैं.
सिंपल चूड़ियां
व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी के साथ सोनारिका ने प्लेन रेड कलर की चूड़ियां कैरी की है, जो बेहद प्यारी और रॉयल लग रही हैं.
रॉयल