इन हेयरस्टाइल से छोटे चेहरे वाली लड़कियों भी दिखेंगी सुंदर, हर तरह के ड्रेस पर जचेगा लुक.
बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी की तरह अगर आपका फेस भी छोटा है तो उन्हीं की तरह हाई बन ट्राई कर सकती हैं. ये हेयरस्टाइल इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों पर अच्छी लगेगी.
स्लीक बन के साथ संजना के चेहरे के फीचर्स अच्छी तरह से फ्लॉन्ट हो रहे हैं और ऐसे स्लीक हेयर बन का इन दिनों काफी ट्रेंड भी चल रहा है.
आपको भी स्लीक और एलिगेंट लुक चाहिए तो फिर स्ट्रेट हेयर का सहारा ले सकती हैं. ये सिंपल सी हेयरस्टाइल हर तरह के आउटफिट्स पर सूट करती है.
बनारसी साड़ी में संजना संघी की खूबसूरती से आप भी नजर नहीं हटा पाएंगे. चोकर हार और सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं.
आज कल लड़कियां चोटी हेयरस्टाइल में कम ही देखेंगी. हालांकि, छोटे चेहरे वाली लड़कियों को इस तरह की लूज चोटी काफी पसंद आती है.
सेंटर पार्टिशन के साथ हाई पोनी में संजना संघी का लुक देखने लायक है. उन्होंने अपने पिंक आउटफिट में कैमरे को गजब के पोज दिए.