Rashmika Mandanna के इन साड़ी स्टाइल की आप भी हो जाएंगी फैन, देखें पूरा कलेक्शन.
मस्टर्ड येलो कलर की प्लेन साड़ी को रश्मिका मंदाना ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. सिंपल साड़ी में भी खूबसूरत लग रही हैं.
डार्क ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी को रश्मिका मंदाना ने सेम कलर के सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
अपनी फिल्म पुष्पा 2 के प्रमोशन के लिए रश्मिका मंदाना ने मैरून कलर की लाइटवेट साड़ी को चुना. इसे उन्होंने स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.
प्रिंटेड साड़ियां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ताजा-ताजा फेवरेट बनी हैं. यहां रश्मिका मंदाना ने भी ब्लू टोन प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना.
पेस्टल कलर काफी समय से मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं. इस तरह के रंग आप गर्मी के मौसम में भी पहन सकती हैं. रश्मिका मंदाना का ये साड़ी लुक समर फंक्शन के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है.
काली साड़ी हर लड़की की पसंद होती है. यहां रश्मिका मंदाना ने भी एख फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लैक शिफॉन साड़ी पहनकर कैमरे को शानदार पोज दिए.