इन महंगी चीजों के शौकीन हैं मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी को पाटेक फिलिप वॉच, Bentley की कार समेत कई महंगे शौक हैं. फिलहाल वो रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे हैं.
आकाश के पास रोल्स रॉयस, बेंटले और रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां है.
महंगी कारें
आकाश के पास अपनी खुद की निजी यॉट है.
यॉट
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश के पास अपनी खुद की प्राइवेट जेट भी है जो उन्हें समय पर कहीं भी पहुंचा सकती है.
प्राइवेट जेट
उनके पास कई सारे महंगे ब्रांड की घड़ियां भी हैं. उन्हें महंगे घड़ियों का बहुत शौक है. इनके पास पटेक फिलिप और रोलेक्स जैसी घड़िया शामिल हैं.
महंगी घड़ियां
आकाश अंबानी को घरों का भी काफी शौक है. उनके विदेश में कई प्रॉपटी है.
विदेशी प्रॉपटी