यूनीक ब्लाउज तैयार करने हैं तो Mouni Roy की साड़ियों का देखें ये कलेक्शन.
व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को मौनी रॉय ने मैचिंग लेस वर्क ब्लाउज के साथ टीम अप किया.
मौनी रॉय की ब्लैक टिश्यू साड़ी पर व्हाइट फ्लोरल मोटिफ काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने अपनी साड़ी को पर्ल बैंगल और चोकर के साथ स्टाइल किया है.
व्हाइट और गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन भी कभी खराब नहीं लगता. मौनी रॉय ने भी अपनी प्लेन व्हाइट साड़ी को गोल्डन कलर के स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया.
ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन वाली कॉटन साड़ी में मौनी रॉय बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ अपने इस स्टनिंग लुक को कम्पलीट किया.
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप भी मौनी रॉय की तरह प्लेन साड़ी को पर्ल डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
बदन पर सितारों वाली साड़ी लपेटे हुए मौनी रॉय बला की खूबसूरत लग रही हैं. ब्राउन कलर उनके स्किन टोन पर काफी अच्छा लग रहा है.