खूबसूरत मेहंदी डिजाइन के साथ बनाएं अपने लुक को और भी खास

अगर आपके पास बाहर जाकर मेहंदी लगवाने का समय नहीं है तो आज आपके लिए ईजी डिजाइन लेकर आए हैं.

हाथों पर ऐसी सिंपल मेहंदी लगाकर आपका रूप और निखर जाएगा. ये यूनीक पैटर्न शादी के लुक में चार चांद लगा देंगे.

यूनीक पैटर्न

मेहंदी का ऐसा मिनिमल डिजाइन आपके वेडिंग लुक को परफेक्ट बना देगा. वैसे भी आज कल लड़कियों को सिंपल मेहंदी डिजाइन ही पसंद आते हैं.

मिनिमल डिजाइन

अगर आपको मेहंदी का बेल पैटर्न पसंद है तो फिर आप ये वाला डिजाइन देखें. हाथों के दोनों साइड आप इस तरह का डिजाइन भी बनवा सकती हैं.

बेल पैटर्न

सर्कल वाले मेहंदी डिजाइन हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. इस वेडिंग सीजन इस तरह की मेहंदी लगाकर देखें.

सर्कल डिजाइन

मेहंदी के कुछ गिने चुने डिजाइन बनवा बनवाकर अगर आप भी बोर हो चुकी हैं तो एक नजर इस लेटेस्ट पैटर्न पर भी डाल लें.

लेटेस्ट डिजाइन