शादी में भाभी पर होगा सबका ध्यान, जब लेंगी Mrunal Thakur से आइडिया
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर एक्टिंग के साथ अपने शानदार फैशन सेंस की वजह से भी जानी जाती हैं. आज हम उनके एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.
सिंपल के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह की रेड और गोल्डल कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं.
रेड साड़ी
वैसे भी महिलाएं साड़ियां पहनना ज्यादा प्रिफर करती हैं. इस तरह के ये कलर कॉम्बिनेशन भी काफी क्लासी लगते हैं.
कॉम्बिनेशन
आजकल अनारकली सूट भी बेहद ट्रेंड में हैं. शादी से लेकर हर फंक्शन के लिए इस तरह के हैवी सूट महिलाओं को खूब पसंद आते हैं.
हैवी अनारकली
अगर आप कुछ सिंपल और एलिगेंट सा पहनना चाहती हैं तो मृणाल की तरह सिंपल हैवी घेर वाला अनारकली सूट पहन सकती हैं
सिंपल
मृणाल की ये रानी पिंक कलर की साड़ी शादियों के लिए बेस्ट है.
पिंक साड़ी
इसके वाइब्रेंट कलर और सिल्वर के साथ खूबसूरत कॉम्बिनेशन, इस साड़ी को पार्टीज के लिए परफेक्ट बना रहा है.
पार्टीज
लहंगा पहनने का प्लान कर रही हैं तो इस येलो कलर के मल्टाकलर का लहंगा बेस्ट चॉइस है.
मल्टीकलर लहंगा
इस तरह के लुक आपको बेहद रॉयल शो करेंगे. इसके साथ उनके ब्लाउज पीस भी बेहद आकर्षित है.
रॉयल
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस ब्लू कलर के लहंगे में गजब का कहर ढा रही हैं.
ब्लू लहंगा
अपने लुक को उन्होंने बेहद ही ग्लैमराइज किया है. खुले लंबे बाल, हाथों में कड़े और कॉन्फिडेंस उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
कॉन्फिडेंस