इन चिकनकारी सूट को पहनकर मिलेगा कम उम्र की लड़कियों को संस्कारी लुक.
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ग्रे कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट पहना. उन्होंने अपने कुर्ते को धोती स्टाइल पैंट के साथ पेयर किया. गर्मियों के लिए उनका जैसा सूट बेस्ट रहेगा.
क्रीम कलर का किचनकारी कुर्ता सेट करिश्मा तन्ना पर काफी जच रहा है. बंधे बाल, लाइट मेकअप और सनग्लासेस के साथ करिश्मा गर्मी को मात देने के लिए रेडी दिख रही हैं.
लैवेंडर कलर काफी समय से ट्रेंड में है. यहां करिश्मा तन्ना ने भी लैवेंडर कलर के चिकनकारी कुर्ते को व्हाइट प्लाजो के साथ पेयर किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ यहां न्यूड पिंक कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी उनकी तरह अपना लुक स्टाइल कर सकती हैं.
पेस्टल कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट में अलाया एफ का अंदाज देखने लायक है. गर्मियों के लिए लाइट कलर और चिकनकारी कुर्ते का कॉम्बिनेशन बेस्ट है.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के चाहने वाले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. पलक भी व्हाइट कलर के चिकनकारी शरारा सूट में गजब लग रही हैं.
मैरून कलर के कुर्ते पर व्हाइट कलर की कढ़ाई बहुत ही शानदार लग रही है. पलक तिवारी ने अपने मैरून कुर्ते के साथ मैचिंग प्लाजो पहना.