उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी, जिससे चारों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी, जिससे चारों की मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपालहा गांव में अन्नू देवी (35) अपने तीन बच्चों दीक्षा (8), दिव्यांश (3) और सूर्यांश (6) को लेकर तालाब में कूद गई.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अन्नू देवी और उसके तीनों बच्चों के शव तालाब से निकाले हैं तथा चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. अग्रवाल ने बताया कि शेरपुर गोपलहां गांव का सुनील यादव अपनी पत्नी अन्नू देवी और तीन बच्चों साथ मुंबई में रहता था, जबकि सुनील के माता पिता यहां गांव में रहते हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुनील की माता चमेलिया देवी कैंसर से पीड़ित थीं जिसके चलते वह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ करीब डेढ़ महीने पहले यहां आया था. मां चमेलिया देवी की मृत्यु सात अप्रैल को हो गई. गुरुवार सुबह अन्नू देवी तीनों बच्चों को लेकर तालाब पर पहुंची थी.
तालाब के किनारे अन्नू देवी की चप्पल और पास में मोबाइल मिला है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है ,ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. तालाब पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार में आकाशीय बिजली का कहरः 21 लोगों की मौत, 11 गंभीर झुलसे, परिजनों को मिलेंगे चार -चार लाख