पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड में संशोधन के खिलाफ भड़की हिंसा में लोगों की जान जाने पर मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का गुस्सा ममता बनर्जी पर फूट पड़ा.
Silchar: पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड में संशोधन के खिलाफ भड़की हिंसा में लोगों की जान जाने पर मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का गुस्सा ममता बनर्जी पर फूट पड़ा. दिग्गज अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की. कहा कि वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत दुखद है.
मिथुन चक्रवर्ती की यह टिप्पणी असम के सिलचर शहर की यात्रा के दौरान आई, जहां उन्हें बराक सांस्कृतिक महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को अपने बंगाल समकक्ष से अधिक मजबूत नेता भी कहा.
पश्चिम बंगाल में सख्त कार्रवाई करे केंद्र सरकार
कहा कि डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा एक मजबूत मुख्यमंत्री हैं. उनकी रीढ़ मजबूत है. उन्होंने वक्फ संशोधन मुद्दे पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का आह्वान किया. चक्रवर्ती ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वक्फ अधिनियम के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई है. अगर इस तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रहे, तो केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति शासन लगाने की वकालत की. बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ पर अभिनेता ने ममता बनर्जी की आलोचना की.
उन्होंने कहा कि ममता पश्चिम बंगाल में सीमा के माध्यम से भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ के लिए बीएसएफ को दोषी ठहराती हैं. तृणमूल में शामिल होने के अपने फैसले को अपनी सबसे बड़ी गलतियों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि तत्कालीन तृणमूल और इसके वर्तमान संस्करण में बहुत अंतर है. अब वह एक कमजोर मुख्य मंत्री के रूप में शासन कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘बहाने मत बनाओ’ बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने चेताया, विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार