BluSmart In Trouble : इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग स्टार्टअप BluSmart को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ये कंपनी अब बंद होने के कगार पर आ चुकी है और SEBI के जांच के घेरे में है.
BluSmart In Trouble : इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग स्टार्टअप BluSmart के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है को-फाउंडर पर पैसों को हेराफेरी करना. इसका नतीजा यह हा कि कंपनी अब बंद होने के कगार पर आ चुकी है और SEBI के जांच के घेरे में है. इसने अपनी कैब सर्विस, दिल्ली-NCR, मुंबई समेत कई जगहों पर अस्थायी तौर पर बंद कर दी है और कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है. आपको बता दें कि ये कंपवी अपने ग्रीन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है जिसके चलते कई बड़े दिग्गजों ने निवेश किया है.

किन दिग्गजों ने किया है निवेश
गौरतलब है कि BluSmart में इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, बजाज कैपिटल के संजीव बजाज और भारतीय फिनटेक कंपनी भारतपे के पूर्व सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने भी निवेश किया है.

क्यों डूब रही है कंपनी?
यहां आपको बता दें कि कंपनी के को फाउंडर अनमोल सिंह जग्गी और इनके भाई पुनित सिंह जग्गी पर पैसे के हेराफेरी करने के आरोप लगाया जा रहा है. दोनों भाई ने जो Gensol Engineering कंपनी के प्रमोटर्स हैं, उन्होंने जेनसोल कंपनी के नाम पर लिए गए लोन के पैसों का गलत इस्तेमाल किया और उन पैसों से फ्लैट, गोल्फ किट, ट्रैवेल जैसी लग्जरी चीजों पर 262 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए. इसे लेकर हिसाब सेबी को अपनी जांच में नहीं मिला. ऐसे में सेबी ने इसके प्रमोटर्स को किसी भी कंपनी के मैनेजमेंट से रोक दिया और मार्केट में एंट्री पर बैन लगा दी है.

धोनी ने कितना किया निवेश?
BluSmart कंपनी ने साल 2024 में प्री-सीरीज B राउंड में 24 मिलियन डॉलर की भारी कमाई की है. इसमें धोनी के फैमिली ऑफिस, रिन्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा और स्विस एसेट मैनेजर रेस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स से निवेश शामिल हैं. इस दौर में 200 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें स्विस इम्पैक्ट इन्वेस्टर रिस्पॉन्सएबिलिटी और रीन्यू के चेयरमैन सुमंत सिन्हा की भी भागीदार रहे हैं. ये निवेश इस बात को बताती है कि ब्लूस्मार्ट की आगे की राह में हाई-प्रोफाइल निवेशकों का भरोसा रहा है.
यह भी पढ़ें: Share Market : शेयर बाजार में आई बहार, इन शेयर्स ने मारी उछाल; आखिर क्या है इसकी वजह?