टेलर और बुटिक से हो गईं हैं परेशान, तो पहने ये रेडीमेड ब्लाउज; दुल्हन की जगह शादी में देखेंगे आपको.

प्लेन साड़ियों के साथ आप इस तरह के प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं. गर्मियों के मौसम में ये ब्लाउज परफेक्ट रहेंगे.

प्रिंटेड ब्लाउज

कॉटन साड़ियों के साथ इस तरह का कॉटन स्ट्रेपी ब्लाउज काफी अच्छा लगता है. साथ ही गर्मियों में लड़कियों के लिए कॉटन साड़ी से बेहतर कोई आउटफिट नहीं हो सकता है.

स्ट्रेपी ब्लाउज

साड़ी में स्टाइलिश लगने के लिए आप क्रॉप टॉप ब्लाउज भी पहन सकती हैं. इस तरह के रेडमेड ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन और मार्केट में मिल जाएंगे.

क्रॉप टॉप ब्लाउज

अपनी पार्टी साड़ियों के साथ आप इस तरह का वी नेक ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं. ऐसे ब्लाउज आपके पार्टी लुक को परफेक्ट बना सकते हैं.

वी नेक ब्लाउज

प्रिंटेड कॉटन साड़ी के साथ क्रीम कलर का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है. ये रेडीमेड ब्लाउज आपकी शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों के साथ भी बढ़िया लगेगा.

लेटेस्ट डिजाइन ब्लाउज

गर्मियों में साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज लड़कियों की पहली पसंद बन जाते हैं. आप भी प्रिटेंड साड़ी के साथ सॉलिड कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं.

स्लीवलेस ब्लाउज