अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के अलावा इन चीजों की भी करें खरीदारी
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार का बहुत महत्व है. पंचाग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जातै है. इस साल ये 30 अप्रैल को मनाया जा रहा है.
अक्षय तृतीया वाले दिन आप नए कपड़े भी खरीद सकते हैं. इस दौरान नए कपड़ों को पूजा में जरूर पहनें.
कपड़े
इस दिन आप पूजा का सामान भी खरीद सकते हैं. ये बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है.
पूजा का सामान
बर्तन को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में इस दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
बर्तन
अक्षय तृतीया वाले दिन झाड़ू खरीदना भी अच्छआ होता है. ये भी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
झाड़ू
इस दिन नमक भी खरीदना अच्छा होता है. इसके साथ ही नमक का दान भी बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं.