अपने कॉलेज में दिखना है खास, तो पहने मस्लिन कॉटन के यह कुर्ता सेट.

पाकिस्तानी स्टाइल का ये प्रिंटेड मस्लिन कुर्ता सेट डेली वियर से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं.

लूज फिटिंग कुर्ता सेट

गर्मियों को मात देने के लिए आप कॉटन शरारा सूट सेट भी पहन सकती हैं. लाइट कलर के ये सूट आपको गर्मियों में फ्रेश फील कराएंगे.

कॉटन शरारा सूट

वी नेक फ्रंट स्लिक कॉटन कुर्ता सेट पहनकर आप भी बहुत खूबसूरत लगेंगी. आप अपने ऑफिस वियर कलेक्शन में भी इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन वाले सूटों को शामिल कर सकती हैं.

फ्रंट स्लिक कुर्ता सेट

लूज स्लीव वाले पाकिस्तानी कुर्ता सेट भी मार्केट में खूब ट्रेंड कर रहे हैं. मैचिंग बॉटन के साथ आपको भी इस तरह के कुर्ते आसानी से मिल जाएंगे.

पाकिस्तानी कुर्ता सेट

स्ट्रेट फिटिंग कुर्ते के साथ इस तरह की पैंसिल पैंट काफी अच्छी लगती हैं. मैचिंग दुपट्टे के साथ ये कुर्ता सेट काफी अच्छा लग रहा है. गर्मियों में आप भी इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

स्ट्रेट फिट कुर्ता सेट

ग्रे कलर का लेस वर्क कुर्ता विद प्लाजो भी आप ऑफिस या फिर कॉलेज वियर के लिए देख सकती हैं. मीडियम साइज की झुमकी और एक छोटी सी बिंदी आपका लुक परफेक्ट बना देगी.

प्लाजो कुर्ता सेट