Medha Shankr के खूबसूरत साड़ी-लहंगे पर हर कोई होगा फिदा
आज हम आपके लिए मेधा शंकर के ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जो नई बहू के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.
लाल रंग के इस लहंगा चोली में मेधा बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं.
रेड लहंगा
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग डीप नेक चोली, ऑर्गेंजा दुपट्टा, लाइट चोकर और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल किया है.
हैवी एम्ब्रॉयडरी
साटन की इस लैवेंडर साड़ी में मेधा बेहद सोबल लुक में नजर आ रही हैं.
लैवेंडर साड़ी
येलो मिरर वर्क वाली इस साड़ी को हैवी वर्क वाले डीप वी नेक ब्लाउज, झुमके, लाइट मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ कैरी किया.
ब्लाउज
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज, सिल्वर चांदबाली, सटल मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ पेयर किया.
सेक्विन साड़ी
शादी के बाद अगर आप किसी पार्टी को अटैंड करने जा रही हैं तो मेधा की यह साड़ी परफेक्ट है.
अटैंड
ऑर्गेंजा फैब्रिक के इस साड़ी को उन्होंने बनारसी स्टाइल हाफ स्लीव्स ब्लाउज, पर्ल चोकर, स्टड ईयररिंग्स और स्लीक हेयर बन बनाया है.
ऑरेंज साड़ी
नई बहू शादी के बाद अगर ऐसे तैयार होंगी तो सबकी पसंद बन जाएंगी.
सबकी पसंद
शिफॉन फैब्रिक वाली इस वाइव्रेंट येलो साड़ी में मेधा की स्माइल कातिलाना है.
येलो साड़ी
चिकनकारी वर्क बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग वीक नेक श्रग स्टाइल ब्लाउज, गोल्डन झुमके, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ स्टाइल किया.
स्टाइल