50 की उम्र में पहने 'बाहुबली' की मां जैसी शानदार साड़ियां.
बेबी पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर राम्या कृष्णन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने साड़ी को मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
ब्लैक कलर की साड़ी हर महिला के पास होनी ही चाहिए, चाहे फिर किसी भी उम्र की क्यों ना हो. यहां राम्या कृष्णन भी काली साड़ी पहनकर बहुत प्यारी लग रही हैं.
अगर आपको भी बनारसी साड़ियों पसंद है तो स्टाइलिंग के लिए राम्या के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
ब्लैक की तरह एक परफेक्ट रेड साड़ी भी लड़कियों के पास होनी ही चाहिए. यहां राम्या कृष्णन भी प्लेन रेड़ कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
पेस्टल कलर की सिल्क साड़ी पहनकर राम्या का लुक गजब लग रहा है. आप इस तरह की साड़ी किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं.
ब्लू कलर की हैवी वर्क वाली साड़ी को राम्या कृष्णन ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. डायमंड जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.