Sana Makbul जैसे इयररिंग पहनकर आप भी मचा सकती हैं शादियों में धूम; ऐसे करें पेयर.

डार्क ग्रीन कलर के सूट के साथ सना मकबूल ने पर्ल हैंगिंग इयररिंग्स को पेयर किया. आप भी किसी त्योहार पर उनकी तरह रेडी हो सकती हैं.

पर्ल हैंगिंग

सना मकबूल ने गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे के साथ डायमंड हार और इयररिंग पहने थे. स्लीक बन और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लहंगा लुक कम्पलीट किया.

डायमंड इयररिंग

अनारकली सूट में सना मकबूल बहुत ही प्यारी लग रही हैं. बालों में गुलाबी फूल, माथे पर बिंदी और रूबी इयररिंग ने सना के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.

रूबी इयररिंग

सना मकबूल का ये लुक किसी भी डे फंक्शन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने कानों में फ्लोरल डिजाइन वाले इयररिंग्स के साथ अपने रिच लुक को पूरा किया.

फ्लोरल डिजाइन

सना मकबूल पर जिग जैग हूप्स बहुत अच्छे लग रहे हैं. एथनिक वियर के अलावा आप इस तरह के इयररिंग्स को वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

जिग जैग डिजाइन

ऑलिव ग्रीन कलर के अनारकली सूट को सना मकबूल ने येलो स्टोन इयररिंग्स के साथ पेयर किया. आप भी इस तरह के स्टेटमेंट इयररिंग अपने जूलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें.

स्टोन इयररिंग

सना मकबूल ने पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया जिसपर पर्ल वर्क किया हुआ था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैंगिंग इयररिंग का सहारा लिया.

हैंगिंग इयररिंग